ANUPAMA: समर के हाथ लगे मालती देवी के असली Contract Papers, खुला ये बड़ा राज़ ||

Entertainment

हैलो वेलकम फ्रेंड्स, आज हम यहाँ पर बात करने वाले हैं आप सभी के फेवरेट शो वो भी आज हम यहाँ पर बात करेंगे अनुपमा सीरियल की कहानी के बारे में जिसके आज के एपिसोड में डंपर रौब झाड़ रही हूँ

की अपनी नौकरी का अपनी यहाँ पर गाड़ी का जो कि मालती देवी ने उन्हें दी है। जी हाँ, आज आप सभी देखेंगे की ऑफिस लेट हो जाने की वजह से किंजल यहाँ पर कहेंगे कि अब मुझे ऑटो से जाना पड़ेगा लेकिन यहाँ पर

डिंपल चाबी गाडी की जो है उसे उँगली में न जाते हुए कहते हुए नजर आएंगी की कोई बात नहीं। भाभी हम आपको छोड़ देंगे लेकिन यहाँ पर किंजल कहेंगी नहीं। हमारे रास्ते अलग हैं।

जी हाँ, और ऐसे में किंजल कहेगी की तभी तो आप ऑटो में जा रही है। यानी की यहाँ पर नौकरी और पैसे और गाड़ी का घमंड। आप सभी की डिंपल आज यहाँ पर दिखाती नजर आएंगी, लेकिन दूसरी तरफ डिंपल और आप सभी के समर की हेकड़ी अब मालती देवी ही निकालने वाली है।

दरअसल, आप सभी देखने वाले है की अब यहाँ पर आप सभी के जो है यहाँ पर सवार उनके हाथ मालती देवी का असली कॉन्ट्रैक्ट पेपर निकल आएगा और उसे देखकर वह हो जाएंगे क्योंकि इसमें लिखा होगा कि अब यहाँ पर समर और डिंपल को नौकरी से निकाला जा रहा है

और जो समर डिंपल को यहाँ पर गाड़ी दी गई है वो भी उनसे छीनी जा रही है। ऐसे में डिंपल कहेंगी कि कुछ तो गलतफहमी है लेकिन तभी इस कॉन्ट्रैक्ट पेपर को पढ़ते ही दूसरी तरफ मालती देवी का एक आदमी आ जाएगा।

गाड़ी की चाबी डिंपल से ही मांगेगा। डिंपल देने से मना करे की डिंपल कहेगी कि मैं मालती देवी से एक बार बात करूँगी। आप ऐसे कैसे गाडी ले जा सकते हैं? ऐसे में ये आदमी कहेगा की गाडी हमे स्ट्रिक्टली यहाँ से ले जाने को कहा गया है।

मैं बिना गाड़ी लिए यहाँ से नहीं जा सकता। डिंपल मालती देवी को कॉल करेगी, लेकिन मालती देवी उसका फ़ोन पे नहीं करेगी। ऐसे में वनराज कहेगा की बात का बतंगड़ बनाने से अच्छा है की इनको चाबी दो और तुम मालती देवी से जाकर ही वहाँ पर बात करना।

ऐसे में ये समारोह डिंपल अब यहाँ पर जो है काफी हैरान है और इस चीज़ का वो अनुपमा पर ब्लेम लगाते नजर आएँगे। लेकिन अनुपमा जब हाउस आएंगी तो वो सीधे सीधे यही कहती हुई नजर आएंगी कि मैं तो पहले से ही कह रही थी ये मालती देवी जो है

वह सिर्फ और सिर्फ यहाँ पर जो है एक सिर्फ मोहरा बना रही है तुम लोगों को। लेकिन आप लोग यह बात मानने को तैयार ही नहीं थे। यानी की शो के आगे आने वाले एपिसोड में आप सभी को अब एक दो नहीं बल्कि हाइ वोल्टेज ड्रामा के साथ हंगामे के साथ आप लोगों को चीजें आगे

की और जाती हुई दिखाई देने वाली है। और ये सब देखना आप लोग शो के आगे आने वाले एपिसोड में देखना आप बिल्कुल भी मिस मत करिएगा। जी हाँ, क्योंकि आप सभी को शो के आगे आने वाले एपिसोड में एक दो नहीं बल्कि काफी सारे टर्निंग पॉइंट के साथ चीजें आगे की और नज़र आने वाली है।