ANUPAMA| MAHA EPISODE| अनुपमा के एक फैसले से बदलेगी शो की पूरी कहानी, समर की मौत के बाद होगा.|

Entertainment

टीवी सीरियल अनुपमा के आगे आने वाले ट्रैक में आप देखने वाले हैं हाइवोल्टेज ड्रामा शो की आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे धमाकेदार टर्निंग पॉइंट जहाँ पर अनुपमा लेगी बहुत बड़ा फैसला।

वेल वेल आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे। अनुपमा पूरी तरह से एक फैसला लेगी और सारे रिश्तो से दूर जाने का मन बनाएगी। अनुपमा साफ साफ कह देगी। की अब चाहे कुछ भी हो जाये उसे नहीं रहना है।

रिश्तों के इस जंजाल में उसे शाह परिवार से भी वक्त चाहिए और उसी वक्त चाहिए बाकी सारे रिश्तों से भी। शो के आगे आने वाले ट्रैक में आप देखेंगे। ठीक सारा हाइवोल्टेज ड्रामा जहाँ पर अनुपमा लेने वाली है

बहुत बड़ा फैसला और इस फैसले को लेकर अनुपमा सारे रिश्तो से दूर जाने का मन बनाएं की वो सारे रिश्तों से अलग हो जाने का मन बना लेगी। अनुपमा का एक फैसला अनुज की जिंदगी को पूरी तरह से बदल देने वाला है।

क्योंकि अनु चिल्लायेगा वो अनुपमा से कहेगा कि उसे छोड़कर ना जाए, वो अनुपमा से कहेगा कि इस तरह से उससे मुँह ना मोड़ें। लेकिन अब अनुपमा समर की मौत के बाद अपना ये फैसला बदलती है या नहीं देखना होगा