दोस्तों अमिताभ बच्चन उन कुछ चुनिंदा अभिनेताओं में से है जिनके हमारे देश में तो क्या पूरी दुनिया में नाम और इज्जत है। हर कोई उनसे मिलना चाहता है। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए जान देते हैं और उनकी एक सेल्फी लेने के लिए भी तरसते है।
कुछ ऐसा ही है उनका मूवी की इंडस्ट्री में रुतबा। और इन सब के बीच में उनका शो kbc भी काफी अहम रहता है, क्योंकि इसने भी उनकी काफी मदद की है और उनके स्टार स्टेटस को काफ़ी उपर के लेवल तक ले गया है।
और इसी शो के एक एपिसोड के दौरान उन्होंने एक काफी बड़ा खुलासा कर डाला जिसे सुनने के बाद एक बात तो पक्की है कि से दंग हो जाएंगे। दर असल उन्होने इस शो में अपनी एक कहानी बताते हुए कहा की एक बार उनकी एक गलती से उनके साथी स्टार सुनील दत्त जी को 16 टांके लगवाने पड़े थे।
इसके बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि एक शूटिंग के दौरान उन्होंने गलती से एक ग्लास फेका और वो उनकी ठुड्ढी पर जा लगा और उस कांच के ग्लास की वजह से वहां पर एक कट बन गया, जिसे भरने के लिए डॉक्टर ने उनको कुल मिला कर के 16 टांके लगाए थे।
इसके आगे उन्होनें सॉरी भी कहा और अपने दिवगंत दोस्त से काफी माफी भी मांगी। और उन्होंने कहा कि इस चीज के लिए उनको काफी बुरा भी लगा था और उन्होंने उस वक्त भी इस चीज के लिए बहुत माफी भी मांगी थी।