आज के एपिसोड की स्टार्टिंग में हम देखते हैं लड़के वाले बैटिंग कर रहे होते हैं और लड़की वाले बॉलिंग कर रहे होते हैं आगे हम देखते हैं सब लोग एक-एक करके आउट होते जाते हैं प्रेम भी आउट हो जाता है राजा खेल रहा होता है तो इशानी राजा की तरफ इशारा करती है
राजा को चोट आ जाती है इसके बाद हम देखते हैं राजा भी गेम से आउट हो जाता है बा बोल रही होती है लड़के वालों की टीम तो पूरी हो गई है तभी पराग बोलता है नहीं नहीं अभी उनकी टीम में एक प्लेयर बाकी है आगे हम देखते हैं अनुपमा तो बॉलिंग कर रही होती है और पराग बैटिंग के लिए आ जाता है हम देखते हैं पराग बहुत अच्छे से खेल रहा होता है
तो मोटी बा बोल रही होती है पराग हमारी नाक नहीं कटनी चाहिए हमें ही जीतना है इधर बा बोल रही होती है लड़की वालों तुम ठीक से खेलो वरना हम लोगों की नाक तो कट ही जाएगी हम देखते हैं लास्ट बॉल बचती है जिस पर लड़की वालों को जीतने के लिए एक विकेट चाहिए होता है
और इधर लड़के वालों को जीतने के लिए छह रन चाहिए होते हैं हम देखते हैं अनुपमा लास्ट बॉल डालती है पराग बॉल को जोर से हिट करता है हम देखते हैं राही केच पकड़ने ही वाली होती है लेकिन राही जानबूझकर उस कच को छोड़ देती है इधर प्रेम को ये अच्छा नहीं लगता और लड़के वालों की टीम जीत जाती है पराग और उसकी पूरी फैमिली बहुत ज्यादा खुश हो रही होती है