ANUPAMA || राही हराएगी अनुपमा की टीम को प्रेम गुस्से में लेगा बड़ा फैसला

Entertainment

लेकिन प्रेम खुश नहीं होता अब देखते हैं सब घर वाले खुश होते हैं लेकिन प्रेम बिल्कुल खुश नहीं होता प्रेम सोच रहा होता है मुझे पता है राही ने जानबूझ कर के छोड़ा था लेकिन राही ने ऐसा क्यों किया क्या राही के लिए कोठारी फैमिली इतनी इंपॉर्टेंट है

राही अन्नू की रसोई में आती है प्रेम वहीं पर होता है राही लाइट्स ऑफ कर देती है प्रेम बोल रहा होता है लाइट्स ऑन करो मुझे काम करना है राही प्रेम के पास आती है और प्रेम को बोल रही होती है प्रेम तुम मेरी फैमिली को इतना अच्छे से ट्रीट करते हो तो मैं तुम्हारी फैमिली को मिस ट्रीट कैसे कर सकती हूं

राई बोलती है हां मैंने अंकल का के जान पूछकर छोड़ा था लेकिन वह मेरा डिसीजन नहीं था वो मम्मी का डिसीजन था मुझे मम्मी ने ही बोला था कि मम्मी तुम्हारी फैमिली को जिताना चाहती है बड़े अपने बच्चों की खुशियों के लिए हारते हैं अगर बच्चे अपने बड़ों की खुशियों के लिए हारते हैं तो उसे संस्कार कहते हैं राही प्रेम को सॉरी बोलती है

तो प्रेम भी बोल रहा होता है आई एम सॉरी राही प्रेम बोलता है कि मैं समझदार हूं लेकिन जब भी बात मिस्टर कोठारी और मिसेस कोठारी की आती है तब मुसे गुस्सा आ जाता है राही बोलती है हां मुझे पता है लेकिन ऐसा तो नहीं है ना कि हम इस बात लिए रूट कर बैठ जाए प्रेम और राही दोनों खुश हो जाते हैं